kabirdham placement camp 2025

kabirdham placement camp 2025 : छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 22 एवं 23 जुलाई 2025 को 140 पदों के पूर्ति हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है कबीरधाम जिले में ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो प्राइवेट सेक्टर में रोजगार करना चाहते हैं उनके लिए यह शानदार अवसर प्रदान किया गया है जिला रोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र कबीरधाम कार्यालय परिसर में दिनांक 22 एवं 23 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 से 3:00 तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है तो जिन्हें भी प्लेसमेंट कैंप का लाभ लेना है वह कबीरधाम जिले के प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो गए 22 एवं 23 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे अन्य आवश्यक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़िए

पद का नाम – नर्सिंग स्टॉफ, फिल्ड आफिसर, पैथोलॉजी लैब टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, ड्राईवर, ओ.टी. टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन, ऑपथैलमिक टेक्निशियन, डायलिसिस टेक्निशियन, मेडिकल आफिसर, डेन्टिस्ट, फर्माशिष्ट, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग सुप्रिटेन्डेन्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एकाऊटेंट, गार्ड, मल्टीपल वर्कर, कॉरपोरेट मैनेजर/टीपीए मैनेजर, प्लंबर व जीएम मार्केटिंग , पद संख्या 105, शैक्षणिक योग्यता – न्यू. 10वी कक्षा से स्नातक एवं संबंधित ट्रेड में योग्यता , वेतन 8,000-80,000, आयुसीमा 18 से 55 वर्ष

CGFREEJOB

 

 

Leave a Comment